11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga: डॉ कृष्णकांत ने संभाला पीजी संस्कृत विभागाध्यक्ष का पदभार

लनामिवि के पीजी संस्कृत विभाग में अध्यक्ष के पद पर डॉ कृष्णकान्त झा ने सोमवार को योगदान कर लिया.

दरभंगा. लनामिवि के पीजी संस्कृत विभाग में अध्यक्ष के पद पर डॉ कृष्णकान्त झा ने सोमवार को योगदान कर लिया. उन्होंने निवर्तमान अध्यक्ष डॉ घनश्याम महतो से पदभार ग्रहण किया. इससे पहले डाॅ झा एमएलएस कॉलेज, सरिसवपाही में संस्कृत विभाग में कार्यरत थे. इस अवसर पर प्रो. जीवानन्द झा, डॉ आरएन चौरसिया, डॉ ममता स्नेही, डॉ मोना शर्मा, डॉ शिवानन्द झा, डॉ प्रियंका राय, डॉ संजीत कुमार राम, डॉ प्रत्युष नारायण, डॉ विमलेश कुमार चौधरी आदि मौजूद थे. इस अवसर पर डॉ कृष्णकान्त झा ने कहा कि संस्कृत, संस्कृति एवं दायित्व के संवर्धन के लिए अपने स्तर से पूर्ण प्रयास करेंगे. छात्रहित प्राथमिकता होगी. शिक्षकों के लिए छात्र ही मुख्य धन होता है. छात्रों का उज्ज्वल भविष्य बनाना हम लोगों का दायित्व होगा. अपेक्षा है कि इसमें विभाग के सभी शिक्षाकर्मी सहयोग देंगे. प्रधानाचार्य प्रो. जीवानन्द झा ने कहा कि व्यक्ति के गुण का सदुपयोग कर हमें जीवन में आगे बढ़ना चाहिए. निवर्तमान अध्यक्ष डॉ घनश्याम महतो ने डॉ कृष्णकांत की खूबियां को बताते हुए उन्हें विभागीय सहयोग का संकल्प व्यक्त किया. डॉ चौरसिया ने कहा कि संस्कृत विभाग में न केवल छात्रों की संख्या बढ़ी है, बल्कि 12 से अधिक प्राध्यापक, 30 से अधिक शिक्षक बने हैं. वहीं आठ से अधिक नेट-जेआरएफ हुए. अनेक छात्र बीएचयू आदि में अध्ययन एवं शोध के लिए चयनित हुए हैं. मौके पर डॉ ममता स्नेही, दर्शनशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ शिवानन्द झा तथा संस्कृत-प्राध्यापिका डॉ मोना शर्मा आदि ने भी विचार रखा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel