चाईबासा. जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में आयोजित प्रथम डीपीएस ग्रुप ऑफ एजुकेशन ओपन शतरंज प्रतियोगिता रविवार को सीताराम रुंगटा टाउन क्लब में आयोजित की गयी. इस प्रतियोगिता में 56 खिलाड़ियों ने भाग लिया. इसमें 28 अंतर्राष्ट्रीय वरीयता प्राप्त खिलाड़ी थे. प्रतियोगिता 30 मिनट प्लस 5 सेकेंड इंक्रीमेंट एवं पांच चक्रों में खेला गया. पुरस्कार वितरण समारोह में सीनेट सदस्य कोल्हान यूनिवर्सिटी के नितिन प्रकाश, प्रायोजक डीपीएस ग्रुप ऑफ एजुकेशन के निदेशक दीपेंद्र प्रसाद साहू, सोहन लाल मुंदड़ा व अंतर्राष्ट्रीय आर्बिटर विशाल मिंज शामिल हुए. जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष मुकुंद रुंगटा ने प्रतियोगिता का जायजा लिया. उन्होंने उम्मीद जतायी कि आने वाले समय में ऑल इंडिया ओपन अंतरराष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में भी अच्छा करें. महासचिव बसंत खंडेलवाल ने कहा कि इस प्रतियोगिता को कराने का मुख्य उद्देश्य बच्चों को अंतरराष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए एक बेहतर तैयारी देना है,
ये रहे विजेता:
पांच चक्रों की समाप्ति के बाद मनीष शर्मा 5 अंक बनाकर प्रथम स्थान पर रहे, वहीं 4 अंक बनाकर तनिष्क कुमार, समृद्धि प्रिया, बसंत खंडेलवाल व विश्वदीप ठक्कर क्रमश: द्वितीय से पांचवें स्थान पर रहे. अंडर-19 कैटेगरी में 4 अंक पाकर प्रथम स्थान हर्ष मुरारका, द्वितीय कृष्णा जालान, तृतीय सनातन बारी, चतुर्थ शास्मित त्रिपाठी व गणेश सिंकू पांचवें स्थान पर रहे. अंडर -15 व्बॉयज कैटेगरी में प्रथम पुरस्कार आदित्यवर्धन शर्मा एवं द्वितीय पुरस्कार श्रीदास पिरोजीवाला को मिला, अंडर 15 गर्ल्स कैटेगरी में प्रथम पुरस्कार ऋषिका शर्मा एवं द्वितीय पुरस्कार अदिति को मिला. इस मौके पर अर्पित खिरवाल, अनंत लाल विश्वकर्मा, कन्हैया पांडे, इशान चौबे, सूरज टीयू, समीर पूर्ति मौजूद थेडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

