फुसरो, सीसीएल ढोरी जीएम रंजय कुमार सिन्हा ने बुधवार को ढोरी स्टाफ क्वार्टर, शारदा कॉलोनी, मकोली, कल्याणी, अमलो आदि के दुर्गा पूजा पंडालों का निरीक्षण किया. कहा कि पूजा के दौरान विधि व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए प्रशासन के साथ सीसीएल सुरक्षा प्रहरी भी सक्रिय रहेंगे. पंडाल आने-जाने वाले मार्गों को सीसीएल की ओर से दुरुस्त कराया जा रहा है. जरूरत वाली जगहों में रोशनी की व्यवस्था करायी जायेगी. जीएम ने दुर्गा मंडप में पूजा भी की. मौके पर एसडीओसीएम पीओ शैलेश कुमार, सुरक्षा अधिकारी सुरेश कुमार सिंह, एसओसी मनोज कुमार, एसओइएंडएम गौतम मोहंती, कार्मिक प्रबंधक तौकीर आलम सहित अरुण सिंह, अजय सिंह, जितेंद्र दुबे, राजू दिगार, कैलाश ठाकुर आदि भी थे.
बोकारो थर्मल की सड़कों को दुरुस्त कराने की मांग
बोकारो थर्मल. माकपा जिला सचिव भागीरथ शर्मा ने बोकारो डीसी को पत्र लिख कर दुर्गा पूजा के मद्देनजर बोकारो थर्मल की जर्जर सड़कों को बीटीपीएस प्रबंधन से दुरुस्त कराने की मांग की है. कहा है कि बोकारो थर्मल का मेन रोड लाल चौक से रेलवे गेट तक पूरी तरह से जर्जर हो चुका है. डिग्री कॉलेज से लेकर निशन हाट तक तथा नूरी नगर से सीसीएल कारो स्पेशल फेज दो कॉलोनी तक की सड़क भी जर्जर है. पत्र की प्रतिलिपि बोकारो एसपी, बेरमो एसडीएम, बेरमो बीडीओ व स्थानीय थाना प्रभारी को भी दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

