गिद्धौर. थाना क्षेत्र के बारियातु गांव की दो अलग-अलग जगहों पर बंधे चार मवेशियों की चोरी हो गयी. जिसमें बारियातु गांव के मनोज यादव की एक गाय व एक बैल समेत अशोक यादव के दो मवेशी शामिल हैं. मनोज यादव ने बताया कि सुबह मवेशी को चारा देने गये, तो देखा कि मचान से दो मवेशी गायब हैं. काफी खोजबीन की, लेकिन नहीं मिला. मवेशियों के चोरी हो जाने से मनोज को लगभग 35 हजार व अशोक यादव को लगभग 20 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. दोनों भुक्तभोगियों ने थाना में अलग-अलग आवेदन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

