12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संडे ऑन साइकिल रैली में डीएम सैकडो़ं युवाओं ने लिया भाग

जिला प्रशासन एवं खेल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय खेल दिवस के शुभ अवसर पर रविवार को संडे ऑन साइकिल रैली का आयोजन भव्यता के साथ किया गया

किशनगंज जिला प्रशासन एवं खेल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय खेल दिवस के शुभ अवसर पर रविवार को संडे ऑन साइकिल रैली का आयोजन भव्यता के साथ किया गया. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य जिले के युवाओं, छात्र-छात्राओं एवं आम नागरिकों के बीच फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा स्वस्थ जीवन शैली को प्रोत्साहित करना था. यह कार्यक्रम किशनगंज जिले के लिए एक ऐतिहासिक पहल रही, जिसमें जिले के सभी प्रमुख प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ सैकड़ों युवाओं, शिक्षकों और सामाजिक संगठनों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली. रैली की अगुवाई स्वयं जिला पदाधिकारी विशाल राज ने की, जिन्होंने युवाओं के साथ साइकिल चलाकर समाज को फिटनेस और पर्यावरण संरक्षण का स्पष्ट संदेश दिया. हर वर्ष 29 अगस्त को भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है, जो हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की जयंती को समर्पित होता है. यह दिवस केवल खेलों के महत्व को रेखांकित करने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह शारीरिक स्वास्थ्य, अनुशासन, टीमवर्क और सकारात्मक जीवन दृष्टिकोण को भी प्रेरित करता है. जिला प्रशासन ने इस वर्ष इस दिन को और भी विशेष बनाने के लिए संडे ऑन साइकिल जैसे अनोखे आयोजन को चुना. संडे ऑन साइकिल रैली की शुरुआत प्रातः 7 बजे स्थानीय बालिका उच्च विद्यालय परिसर से हुई, जहां प्रतिभागियों का पंजीकरण सुबह 6:30 बजे से प्रारंभ किया गया था. रैली में जिला पदाधिकारी विशाल राज ने हेलमेट पहनकर पूरी ऊर्जा एवं उत्साह के साथ साइकिल चलाई. उनके साथ-साथ अनुमंडल पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी, सहायक योजना पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, शिक्षकगण, और सैकड़ों छात्र-छात्राएं शामिल हुए. रैली के समापन पर समाहरणालय परिसर में एक संक्षिप्त सभा का आयोजन किया गया, जिसमें डीएम ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन केवल खेल दिवस नहीं, बल्कि हम सभी के लिए यह सोचने का दिन है कि क्या हम अपने शरीर और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हैं. साइकिलिंग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है, बल्कि यह पर्यावरण के संरक्षण में भी अहम भूमिका निभाती है. उन्होंने सभी प्रतिभागियों से प्रतिदिन कम से कम 30 मिनट की शारीरिक गतिविधि करने का संकल्प भी दिलवाया. कार्यक्रम में किशनगंज जिले के विभिन्न विद्यालयों और महाविद्यालयों के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कई स्कूलों ने स्लोगन लिखी तख्तियां, झंडे, और पोस्टर लेकर रैली को और भी जीवंत बना दिया. इसके अतिरिक्त स्थानीय सिविल सोसाइटी, साइक्लिंग क्लब, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, और एनसीसी/एनएसएस कैडेट्स ने भी अपनी उल्लेखनीय भागीदारी दर्ज कराई. कार्यक्रम के सफल संचालन में जिला खेल पदाधिकारी कार्यालय की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही. उन्होंने न केवल प्रतिभागियों के लिए पर्याप्त साइकिलों की व्यवस्था की, बल्कि हेलमेट, जलपान, प्राथमिक चिकित्सा, एवं ट्रैफिक नियंत्रण जैसी आवश्यक व्यवस्थाओं का भी कुशल प्रबंधन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel