अरवल. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी कुमार गौरव द्वारा अगामी विधान सभा आम निर्वाचन की तैयारी को लेकर गठित सभी 19 कोषांगों नोडल पदाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक के क्रम में कार्मिक कोषांग के तहत कार्मिक के डाटाबेस की अपडेशन की अद्यतन स्थिति, कार्यालय में कितने कर्मी का डेटा प्राप्त नहीं हुआ है तथा प्रथम नियुक्ति पत्र निर्गत की स्थिति का जायजा लिया गया. प्रशिक्षण कोषांग के तहत प्रशिक्षण कलैण्डर तैयार करना, स्थल की चयन की स्थिति एवं मास्टर ट्रेनर की नियुक्ति से संबंधित संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया. इवीएम कोषांग के तहत इवीएम कमीशिनिंग स्थल एवं डिस्पैच स्थल की स्थिति, मतगणना स्थल के चयन एवं कमीशिनिंग में प्रयोग होने वाले सामग्री के अद्यतन स्थिति का जायजा लिया गया. सामग्री तैयार करने हेतु स्थल का चयन की स्थिति का जायजा लिया गया. कम्प्यूटराईजेशन व आइटी कोषंग के तहत वेबकास्टिंग के लिए दक्ष कर्मी की सूची के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

