21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari : जिले में चल रहे पोषण माह अभियान का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच : डीडीसी

जिले में पोषण माह के सफल क्रियान्वयन को लेकर बुधवार को जिला स्तरीय अभिसरण कार्य योजना (डीसीएपी) की बैठक का आयोजन डीडीसी डा. प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में किया गया.

– पोषण माह के तहत जिला स्तरीय डीसीएपी की हुई बैठक

आंगनबाड़ी केन्द्रों पर शौचायल व पेयजल की हो व्यवस्था

मोतिहारी.

जिले में पोषण माह के सफल क्रियान्वयन को लेकर बुधवार को जिला स्तरीय अभिसरण कार्य योजना (डीसीएपी) की बैठक का आयोजन डीडीसी डा. प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में किया गया. बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा पोषण अभियान अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई और आपसी समन्वय पर विशेष जोर दिया गया. बैठक में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस) विनीता कुमारी ने पोषण अभियान से जुड़े प्रमुख विषयों पर विस्तार से जानकारी दी. वही, जिला समन्वयक मो. कामरान आलम ने बच्चों में कुपोषण की रोकथाम, एनीमिया प्रबंधन, स्वच्छता, स्तनपान को बढ़ावा और पूरक आहार संबंधी आंकड़े प्रस्तुत किए. उप विकास आयुक्त ने निर्देश दिया कि सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य करें ताकि पोषण अभियान का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे. उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा और पंचायती राज विभाग को विशेष रूप से वार्ड स्तर पर जनजागरूकता कार्यक्रम चलाने पर बल दिया. मुख्य निर्देशों में आंगनबाड़ी केंद्रों पर पेयजल व शौचालय की व्यवस्था, सेविकाओं और सहायिकाओं का आयुष्मान भारत कार्ड बनवाना, विद्युत और नल जल सुविधा सुनिश्चित करना, वार्ड स्तर पर पोषण चौपाल का आयोजन और प्रत्येक माह टीकाकरण शिविर अनिवार्य रूप से लगाने का निर्देश शामिल है.बैठक में सिविल सर्जन, जिला जन संपर्क पदाधिकारी, शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला विकास निगम डीपीएम, सीडीपीओ, यूनिसेफ, डब्लूएचओ, सी-थ्री और पिरामल प्रतिनिधि समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे. इस मौके पर सभी ने पोषण माह का प्रतिज्ञा पत्र पढ़कर इसे सफल बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel