आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का हुआ जिला सम्मेलन
भभुआ नगर.
अगर आप चाहते हैं कि भ्रष्टाचार व अपराध मुक्त विकसित बिहार बने तो बिहार में केजरीवाल मॉडल लाइये और बिहार को विकसित बिहार बनाइये. उक्त बातें शुक्रवार को नगर परिषद मैदान में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव ने कार्यकर्ताओं व उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही. श्रीयादव ने कहा कि जुमलेबाजी व झूठे वादे कर दिल्ली में भाजपा ने सरकार बना लिया, लेकिन आज दिल्ली में लोग परेशान हैं. आज अगर वहां चुनाव हो जाये, तो फिर से दिल्ली में केजरीवाल की सरकार बन जायेगी. साथ ही कहा कि हम लोग झूठे वादे नहीं करते कर कर दिखाते हैं. बिहार में अगर सरकार बनीं, तो पलायन शिक्षा स्वास्थ्य पर प्रमुखता से काम की जायेगी. वहीं सभा को आम आदमी पार्टी के प्रदेश महासचिव केशव किशोर प्रसाद, पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुशवाहा ने भी संबोधित किया. मौके पर अनिरुद्ध, दिन अंसारी सहित कई लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

