कोडरमा. जिला परिषद के विभिन्न क्षेत्रों के किसानों के बीच शुक्रवार को मोबाइल सोलर पंप सेट का वितरण किया गया. जिप अध्यक्ष रामधन यादव व डीडीसी रवि जैन ने समाहरणालय परिसर में वितरण किया. जिप अध्यक्ष रामधन यादव ने कहा कि इससे किसानों को बेहतर सिंचाई सुविधा मिलेगी. किसानों के हित के लिए जिला परिषद के स्वआय मद से विभिन्न क्षेत्रों के जरूरतमंद किसानों को 12 मोबाइल सोलर हैंड सेट का वितरण किया गया है. डीडीसी रवि जैन ने लाभुकों को पंप सेट का बेहतर इस्तेमाल कर आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया. मौके पर जिप सदस्य शांति प्रिया, लक्ष्मण यादव, बरही विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव शिवशंकर यादव, प्रधान लिपिक राकेश कुमार व लाभुक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

