– भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने अन्य नेताओं के साथ सुनी प्रधानमंत्री की ””””मन की बात”””””””” संवाददाता, पटना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ””””मन की बात”””” कार्यक्रम में मुजफ्फरपुर की रतनपुरा गांव की रहने वाली महिला देवकी की भी चर्चा की है, जिसने सोलर पंप से अपने गांव की किस्मत बदल दी है. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर के रतनपुरा गांव की रहने वाली देवकी जी को लोग अब प्यार से “सोलर दीदी” कहते हैं. देवकी जी का जीवन आसान नहीं था. कम उम्र में शादी हो गयी, छोटा सा खेत, चार बच्चों की जिम्मेदारी और भविष्य की कोई साफ तस्वीर नहीं, लेकिन उनका हौसला कभी टूटा नहीं. प्रधानमंत्री ने सोलर दीदी के जीवन को रेखांकित करते हुए कहा कि वे एक स्वयं सहायता समूह से जुड़ी और वहीं उन्हें सोलर पंप के बारे में जानकारी मिली. उन्होंने सोलर पंप के लिए प्रयास शुरू किये और उसमें सफल भी रहीं. सोलर दीदी के सोलर पंप ने इसके बाद जैसे गांव की तस्वीर ही बदल दी. गांव में जहां पहले कुछ एकड़ में जमीन की सिंचाई हो पाती थी, अब सोलर दीदी के सोलर पंप से 40 एकड़ से ज्यादा क्षेत्र में पानी पहुंच रहा है. सोलर दीदी के इस अभियान में गांव के दूसरे किसान भी जुड़ गये हैं. उनकी फसलें हरी-भरी होने लगी हैं और आमदनी बढ़ने लगी. प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले सोलर दीदी की जिंदगी चारदीवारी के भीतर सिमटी हुई थी, लेकिन आज वो पूरे आत्मविश्वास से अपना काम कर रही हैं, पैसे कमा रही हैं. सबसे दिलचस्प बात यह है कि वो क्षेत्र के किसानों से यूपीआइ के जरिए पेमेंट लेती हैं. अब पूरे गांव में उन्हें बहुत सम्मान से देखा जाता है. उनकी मेहनत और दूरदर्शिता ने दिखा दिया है कि सौर-ऊर्जा सिर्फ बिजली का साधन नहीं है, बल्कि ये गांव-गांव में नयी रोशनी लाने वाली एक नयी शक्ति भी है. यह तकनीक और हौसला देश के छोटे किसानों और ग्रामीण महिलाओं की जिंदगी बदल सकता है. उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे इस बदलाव का हिस्सा बनें और सौर ऊर्जा के माध्यम से अपनी खेती और जीवन को समृद्ध करें. अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने समाज में प्रेरणा देने वाले उन लोगों का भी उल्लेख किया, जिन्होंने व्यक्तिगत प्रयासों से देशहित में मिसाल पेश की है. बॉक्स भाजपा प्रदेश कार्यालय में सुनी गयी मन की बात भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल समेत तमाम नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनसंवाद कार्यक्रम ””””मन की बात”””” को सुना. इसमें प्रमुखता से उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित कई मंत्री, प्रदेश के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे. सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरक विचारों को सुना. डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि वास्तव में यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संवाद सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि करोड़ों भारतीयों का मार्गदर्शन का माध्यम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

