अररिया. सुरक्षित शुक्रवार कार्यक्रम के तहत बुनियाद केंद्र द्वारा अररिया व फारबिसगंज में दिव्यांगों के लिए आपदा से बचाव को लेकर विशेष प्रशिक्षण दिया गया. इसमें दिव्यांगों को आपदा से बचाव के लिए जरूरी जानकारी दी गयी. अररिया में आयोजित प्रशिक्षण में जहां 41 दिव्यांग प्रशिक्षण में शामिल हुए. वहीं फारबिसगंज में 38 दिव्यांग जनों ने इसमें अपनी हिस्सेदारी निभाई. प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सक्षम कार्यक्रम के जिला प्रबंधक नवीन कुमार नवीन ने कहा कि आपदा किसी भी क्षण आ सकती है. तकनीकी कौशल व पूर्व तैयारियों के दम पर इससे होने वाले मुकाबला किया जा सकता है व इससे होने वाली क्षति को कम किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण से प्राप्त अनुभव दूसरे अन्य लोगों के साथ भी साझा करें. प्रशिक्षण की सफलता में उन्होंने एसडीआरएफ की टीम के प्रति आभार व्यक्त किया. मौके पर एसडीआरएफ टीम के कमांडर जितेंद्र कुमार ने कहा कि आपदा के वक्त घबराहट स्वाभाविक है. लेकिन प्रशिक्षण से प्राप्त अनुभव से इससे नियंत्रित करते हुए सही कदम उठाया जा सकता है.52
————मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की पहली किस्त जारी
अररिया. मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की प्रथम किस्त शुक्रवार को जारी किया गया. पीएम नरेंद्र मोदी ने योजना का विधिवत उद्घाटन करते हुए रिमोट की मदद से लाभुकों के खाते में राशि का हस्तानांतरित किया. राज्य से लेकर जिला व पंचायत स्तर पर इस कार्यक्रम का वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये लाइव प्रसारण किया गया. जिलास्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी अनिल कुमार ने की. इसे लेकर डीआरसीसी में आयोजित कार्यक्रम स्थानीय सांसद प्रदीप कुमार सिंह, डीडीसी रोजी कुमारी, डीईओ संजय कुमार, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक दिलीप कुमार, डीपीएम जीविका नवीन कुमार, डीआरडीए निदेशक सौरभ सिन्हा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. कार्यक्रम में 11 सौ से अधिक जीविका दीदी भी शामिल थी. वहीं प्रखंड व पंचायत स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर अपनी भागीदारी निभाई. मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत जीविका समूह की महिलाओं को सरकार द्वारा रोजगार के लिए 10 हजार रुपये की आर्थिक मदद दे रही है. छह महीने के उपरांत योजना की समीक्षा के उपरांत सफलता पूर्वक रोजगार का संचालन करने वाली महिलाओं को अतिरिक्त सहायता राशि के रूप में 02 लाख रुपये प्रदान किये जाने का प्रावधान है. शुक्रवार को राज्य के 75 लाख महिलाओं के खाते में योजना की राशि हस्तांतरित की गयी.53
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

