सीतामढ़ी. जिला मोटर कामगार संघ के तत्वाधान में रविवार को मोटरसाइकिल मिस्त्री इकाई संघ की बैठक संघ के महासचिव मो शमशाद की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान संघ के विस्तार व मजबूती को लेकर उपस्थित सभी मेकेनिकों से राय मांगी गयी. संगठन मंत्री भिखारी शर्मा ने कहा कि “जिला मोटर कामगार संघ ” का विस्तार जिला के विभिन्न प्रखंडो व पंचायतों में होना चाहिए. ताकि अब वंचित मेकेनिकों को संघ से जोड़ा जा सके. इसी क्रम में जिला के मोटरसाइकिल मिस्त्रियों के टीम का पुनर्गठन किया गया. बताया गया कि सर्वसम्मति से दिनेश कुमार को अध्यक्ष दिनेश कुमार मनोनीत किया गया. ,
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

