Dhanbad News :
टुंडी प्रखंड की बरवाटांड़ पंचायत अंतर्गत पिपराटांड़ में पिछले दो सप्ताह से चल रहे डायरिया का प्रकोप जारी है. उस गांव में प्रतिदिन नये मरीज मिल रहे हैं. शुक्रवार को भी रानी कुमारी 46 वर्ष, मिलोनी मंझियान 66 वर्ष, रानी मंझियान 50 वर्ष, मायनो मंझियान 49 वर्ष, लीलमुनी मंझियान 65 वर्ष, मिहिलाल मुर्मू 27 वर्ष का इलाज कैंप में किया गया. स्वास्थ्य विभाग भी बेबस दिख रहा है. पुराने मरीज ठीक हो जा रहे हैं, लेकिन प्रत्येक दिन नये मरीज सामने आ रहे हैं. पिछले एक सप्ताह में डायरिया के अब तक 40 के आसपास पहुंच गयी. यह भी सच है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार कैंप कर रही है, बावजूद इस गांव में रोज नये मरीज मिल रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मरीजों को दवा के साथ ओआरएस का पैकेट दिया जा रहा है. उसके साथ ही गलियों व नालियों तथा कुआं में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है. शुक्रवार को डॉ विकास राणा व विजय बैरवा ने कैंप पहुंचकर रोगियों का उपचार किया. बताया गया है कि उपलब्ध करायी गयी दवा का सेवन करें तथा पानी उबालकर पीयें. शाम में कैंप में कोई मरीज भर्ती नहीं था. गांव में फिर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

