गिद्धौर. प्रखंड की पतसंडा पंचायत के कुमार सुरेंद्र सिंह स्टेडियम में अवस्थित ऐतिहासिक बाबा गरभू मंदिर में सावन माह के अंतिम बुधवार की देर संध्या को बाबा गरभू की पूजा पूरे नियम निष्ठा के साथ विधिवत संपन्न हो गयी. बताते चलें की लगभग तीन सौ वर्ष पूर्व में इस गरभू बाबा का पिंड निर्माण गिद्धौर राज रियासत ने करवाया था. तब से लेकर आज तक सावन माह में ही बाबा गरभू के इस पिंड पर विधिवत रुप से पूजा कराने की परंपरा चली आ रही है. इस वर्ष भी पतसंडा गांव सहित प्रखंड भर के हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा गरभू की पूजा के अवसर पर गरभू बाबा की पूजा अर्चना कर अपने परिजनों की सुख शांति की कामना की . जिन भक्तों की मन्नते बाबा गरभू ने पूरी की उन्होंने बाबा गरभू को खीर व पकवान का भोग भी चढ़ाया. वहीं इस सलौनी पूजा को सम्पन्न कराने को लेकर पंडित दिपू पांडेय, नौरंगी यादव, मनोज यादव, संजीत कुमार व मोहन यादव द्वारा विधि विधान अनुरूप संपन्न कराया गया. मौके पर पूजा समिति के कुंदन कुमार, रामदेव यादव, रंजीत यादव, वासुदेव यादव, अरविंद कुमार,विनोद यादव, भोला यादव, अर्जुन यादव द्वारा निष्पादित प्रसाद का श्रद्धालु भक्तों के बीच वितरण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

