धनबाद.
महिला बाल विकास व सामाजिक सुरक्षा विभाग के सचिव मनोज कुमार शनिवार को धनबाद पहुंचे. उन्होंने चाइल्ड लाईन, वन स्टॉप सेंटर व सबलपुर स्थित वृद्धाश्रम, बालिका गृह का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये. श्री कुमार ने वृद्धाश्रम की बुजुर्ग महिलाओं से राखी बंधवायी. बुजुर्गों का आधार कार्ड बनाने व वृद्धा पेंशन दिलवाने के लिए 11 अगस्त को कैंप लगाने का निर्देश आश्रम के संचालक नौशाद गद्दी को दिया. वन स्टॉप सेंटर में पीड़ित महिलाओं को दी जानेवाली सुविधा व सहायता की जानकारी ली. सेंटर की कॉर्डिनेटर सह चाइल्ड लाइन की जिला बाल विकास संरक्षण पदाधिकारी साधना कुमारी ने बताया कि सेंटर में स्वीकृत पद 11 हैं. बहाली सिर्फ तीन पदों पर ही की गयी है. स्टाफ की कमी के कारण सेंटर में सुचारू रूप से कार्य करने में परेशानी हो रही है. उन्होंने जल्द ही इसका निराकरण करने का आश्वासन दिया. चाइल्ड लाइन में किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली. ऑन लाइन व ऑफ लाइन किये जा रहे केस व उसके निष्पादन की जांच की. बालिका गृह भी गये. वहां रहनेवाली बालिकाओं से मिले. मौके पर सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक नियाज अहमद, जिला बाल संरक्षक पदाधिकारी साधना कुमारी, विशंभर कुमार पोद्दार, सीडीपीओ संचिता भगत, विमला कुमारी, आनंद कुमा, मधुरेंद्र सिंह, प्रशांत वर्मा व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

