कोयला भवन में विशेष समारोह, बीसीसीएल की उपलब्धियों को किया गया साझा
वरीय संवाददाता, धनबाद
बीसीसीएल ने राष्ट्र की सेवा में अपने 53 वर्षों के सफल सफर का जश्न मनाते हुए एक नया अध्याय जोड़ा. शुक्रवार को कंपनी मुख्यालय कोयला भवन में एक भव्य समारोह आयोजित किया गया. इसमें बीसीसीएल की अब तक की उपलब्धियों पर आधारित एक विशेष हाइलाइट्स पुस्तक का लोकार्पण सीएमडी समीरन दत्ता व निदेशक मंडल ने संयुक्त रूप से किया. इस खास प्रकाशन में बीसीसीएल की ऊर्जा सुरक्षा, सामाजिक और आर्थिक विकास, राष्ट्र निर्माण, आत्मनिर्भर भारत तथा पर्यावरण के अनुकूल सतत खनन की दिशा में किए गए योगदान को दर्शाया गया है. कार्यक्रम में अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपनी विरासत को याद करते हुए एक मजबूत, आत्मनिर्भर और टिकाऊ भविष्य की दिशा में काम करने का संकल्प लिया. मौके पर बीसीसीएल के निदेशक (एचआर) मुरली कृष्ण रमैया, डीएफ राकेश कुमार सहाय, निदेशक तकनीकी (परिचालन) संजय कुमार सिंह, निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना) मनोज कुमार अग्रवाल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

