अहियापुर थाना के रसूलपुर वाजिद में हुई चोरी
संवाददाता, मुजफ्फरपुर अहियापुर के रसूलपुर वाजिद निवासी हरि किशोर झा के बंद घर से चोरों ने लाखों की संपत्ति चोरी कर ली है. वारदात तब हुई जब गृहस्वामी सपरिवार देवघर गए थे. अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई. हरि ने बताया कि वह आठ नवंबर की रात घर में ताला लगाकर देवघर चले गए थे. 10 नवंबर सुबह किरायेदार ने बताया कि घर के पीछे का गेट खुला है. कुछ सामान बिखरा हुआ है. उनके घर में चोरी हो गयी है. इसपर आनन-फानन में देर रात घर पहुंचे. देखा कि चोरों ने अलमारी, ड्रॉल, पलंग के नीचे का सामान बिखेर दिया है. सोने व चांदी की ज्वेलरी व 60 से 70 हजार कैश गायब था.=================
चाेर ले गये 100 टीन घी व 3.9 लाख कैश
मुजफ्फरपुर.
अहियापुर थाना के सहबाजपुर मोहल्ले में संजेश कुमार की दुकान का ताला काट कर चोरों ने 100 टीन घी व गल्ला में रखा तीन लाख नौ हजार कैश चुरा लिया. दुकानदार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कराया. पुलिस जांच कर रही है. संजेश ने बताया कि वह मूल रूप से बोचहां थाना के सरफुद्दीनपुर के रहनेवाले हैं. सहबाजपुर में अभी रहते हैं. नौ नवंबर रात 11:45 बजे चोरों ने दुकान का ताला काट कर 100 टीन घी व कैश चुरा लिया. आसपास सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है. फुटेज से चोरों काे गिरफ्तार करने की मांग की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

