जिले की दो लाख महिलाओं को मिले 10-10 हजार रुपये
अररिया. डीआरसीसी भवन अररिया में शुक्रवार को मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत संचालित कार्यक्रम में सांसद प्रदीप कुमार सिंह, डीएम अनिल कुमार, डीडीसी रोजी कुमारी, डीईओ संजय कुमार सहित अन्य मौजूद थे. कार्यक्रम में महिलाओं के खाते में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा रिमोट से राशि हस्तगत करने के बाद सांसद ने कार्यक्रम को संबोधित किया. सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत बिहार की लगभग 75 लाख बहनों को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता मिल रही है. इसी कड़ी में अररिया जिले की करीब 2 लाख मातृशक्ति इस योजना से लाभान्वित होंगी. यह कदम महिला सशक्तिकरण व आत्मनिर्भर बिहार की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है. सांसद ने कहा कि दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर बिहार की मातृशक्ति को दिया गया यह सम्मान न केवल महिलाओं की आर्थिक प्रगति का मार्ग प्रशस्त करेगा बल्कि परिवार व समाज को भी मजबूती प्रदान करेगा. अररिया की बहनों को इसका विशेष लाभ मिलेगा व उनकी भागीदारी जिले के सामाजिक-आर्थिक विकास को नयी उंचाइयों तक ले जायेंगी. उन्होंने कहा कि इस अभूतपूर्व निर्णय के लिए मैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. केंद्र व राज्य सरकार की संयुक्त पहल से आज बिहार की महिलाएं नई ऊर्जा व आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रही हैं. कार्यक्रम डीआरसीसी भवन अररिया में जिला पदाधिकारी व संबंधित विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. सांसद श्री सिंह ने अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे इस योजना का लाभ हर पात्र बहन तक पारदर्शी ढंग से पहुंचायें, इसके लिए काम किया जाये. अंत में सांसद ने कहा कि महिलाओं के आर्थिक उत्थान के बिना समाज का विकास अधूरा है. इस योजना से निश्चित रूप से अररिया सहित पूरे बिहार में मातृशक्ति को नयी दिशा व पहचान मिलेगी. 31——
सरकारी राशि को जीविकोपार्जन के साधन में लगाएं: मंत्री
सिकटी. महिला स्वरोजगार योजना के तहत प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई सिकटी द्वारा आयोजित विशेष शिविर का शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग माध्यम से उद्घाटन किया. साथ ही उनके संबोधन को जीविका दीदियों को सुनाया गया. वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल ने उपस्थित महिलाओं को कहा सरकार द्वारा स्वरोजगार योजना के लिए जो राशि सरकार द्वारा उपलब्ध कराया गया. उसको अपने जीविकोपार्जन के साधन में लगायें. कार्यक्रम के समापन पर बीपीएम ने बताया कि सरकार द्वारा 75 लाख जीविका की महिलाओं को 10 हजार की राशि उसके खाते में सीधे हस्तांतरित की गयी. जिसमें सिकटी की 20 हजार महिलाएं लाभान्वित होंगी. साथ ही जीविका द्वारा सांगठनिक स्तर पर रासायनिक उर्वरक व दूसरे लघु उद्योग को प्रोत्साहित करने का कार्य किया जा रहा है. मौके पर बीडीओ परवेज आलम, बीपीएम समीउल हसन, थानाध्यक्ष रौशन कुमार, उप प्रमुख लखीचंद प्रामाणिक, बरदाहा व सिकटी मंडल अध्यक्ष कुमोद झा, गणेश शंकर राय उर्फ कन्हैया राय, जदयू प्रखंड अध्यक्ष भवेश राय, मंत्री प्रतिनिधि मनोज मंडल, हरेंद्र नारायण सिंह, अजय मंडल, ललित सिंह, बजारू सिंह सुजीत साह सहित जीविका दीदी मौजूद थे.2
———महिला रोजगार को लेकर खाते में भेजी गयी 10 हजार की राशि
कुर्साकांटा. मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय स्थित सभा भवन में कार्यक्रम आयोजित की गयी. जानकारी देते बीडीओ नेहा कुमारी ने बताया कि कार्यक्रम में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जीविका से जुड़ी आधी आबादी के खाते में डीबीटी के जरिए 75 लाख महिला के बैंक खाते में दस हजार रुपए प्रति महिला को हस्तांतरित की गयी. बीडीओ नेहा कुमारी ने बताया कि सरकार का महिलाओं के लिए उठाया गया कदम समावेशी के साथ महिलाओं के स्वरोजगार को लेकर प्रेरित करना है. भेजी गई राशि से महिलाएं अपने घरों में सुविधा के अनुसार इस राशि से रोजी रोजगार कर अपने परिजनों को विकास की ओर ले जा सकते हैं. राशि से महिलाएं अपना रोजगार खड़ा करेंगी. इस मौके पर बीसी श्यामनंदन प्रसाद, आवास पर्यवेक्षक धवन राज, स्वच्छता पर्यवेक्षक अमरनाथ ठाकुर, विजय कुमार मंडल, कार्तिकचंद ऋषिदेव, डाटा एंट्री ऑपरेटर अंगद कुमार सहित जीविका समूह के साथ जीविका के पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.3डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

