प्रतापपुर. प्रखंड में लगातार हो रही बारिश से गुरुवार की शाम प्रतापपुर पंचायत के शिवपुर गांव निवासी योगेंद्र भारती का कच्चा घर ध्वस्त हो गया. इससे घर में रखे खाद्य सामग्री व अन्य सामान बर्बाद हो गये. वहीं घर के लोग बाल-बाल बच गये. समय पर लोग नहीं निकलते, तो अनहोनी हो सकती थी. योगेंद्र ने बताया कि आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण पक्का मकान नहीं बना पा रहे हैं. आवास की मांग लगातार की जा रही है. पत्नी सुनैना देवी के नाम पर आवास सूची में है, लेकिन अब तक लाभ नहीं मिला. पंचायत सचिव हमेशा टाल मटोल करते हैं. भुक्तभोगी ने उपायुक्त से अविलंब आवास योजना का लाभ दिलाने व मुआवजा की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

