दरभंगा. आगामी 11 सितंबर को दरभंगा नगर विधानसभा क्षेत्र में एनडीए का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन होगा. इसकी तैयारी को लेकर सोमवार को जिला अतिथि गृह में एनडीए के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसमें कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया गया. बैठक को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि दरभंगा नगर के विधानसभा सम्मेलन को बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सम्बोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन संगठन को और अधिक मजबूत बनाने तथा बूथ स्तर तक सक्रियता सुनिश्चित करने में मील का पत्थर साबित होगा. इसमें केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की रणनीति, आगामी चुनावी तैयारियों तथा कार्यकर्ताओं की भूमिका पर विशेष चर्चा होगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य सरकार ने गरीब, किसान, महिला, नौजवान एवं समाज के अंतिम पायदान तक बैठे व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने का कार्य किया है. कार्यकर्ता सम्मेलन इन्हीं उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम बनेगा. कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं. बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण मन्ना, जदयू जिलाध्यक्ष ईश्वर मंडल, लोजपा आर के जिलाध्यक्ष देवेंद्र झा, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिलाध्यक्ष लक्ष्मी पासवान, हम जिलाध्यक्ष मनोज सदा, पूर्व जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी, जिला प्रभारी उमेश कुशवाहा, जिला महामंत्री संतोष पोद्दार, सुजीत मल्लिक, संतोष पोद्दार, विधानसभा प्रभारी मुकुंद चौधरी, विधानसभा संयोजक लक्ष्मण कास्यंकार, जिला उपाध्यक्ष अभयानंद झा, राजेश रंजन, सोनी पूर्वे, संगीता साह, राजेश रंजन, केदारनाथ भंडारी, जिला मंत्री सचिन जैन, बालेन्दु झा, जिला कोषाध्यक्ष संतोष सिंह, बबलू पंजियार, नगर अध्यक्ष श्रवण महतो, पिंटू भंडारी, रमेश झा, अखिलेश कुमार, रविकांत झा, मुकेश महासेठ, रामभरोस साह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

