मधुपुर . सियालदह से बलिया जा रही ट्रेन में यात्रा के दौरान एक रेलयात्री की मौत हो गयी. मृतक की पहचान तारकेश्वर प्रसाद (62 वर्ष ) के रूप में की गयी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रेल यात्री तारकेश्वर अपनी पत्नी के साथ ट्रेन से छपरा स्टेशन स्थित अपने गांव जाने के लिए पश्चिम बंगाल के बंडेल स्टेशन पर सियालदह- बलिया एक्सप्रेस ट्रेन पर सवार हुआ था. आसनसोल स्टेशन से ट्रेन खुलने के बाद रेलयात्री की तबीयत अचानक बिगड़ गयी. ट्रेन के यात्रियों ने आरपीएफ स्कॉट पार्टी को इसकी सूचना दी. आरपीएफ ने इसकी जानकारी कंट्रोल रूम को भी दी. ट्रेन के मधुपुर स्टेशन पहुंचने पर बीमार यात्री को प्लेटफार्म पर उतारा गया. स्टेशन के रेल चिकित्सक ने रेल यात्री ने जांच करने के बाद यात्री को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद यात्री की पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है. आरपीएफ ने बताया कि घटना से पत्नी सदमे में है. कुछ बताने की स्थिति में नहीं है. लेकिन मृतक के भाई आसनसोल में रहते है. उन्हें घटना की जानकारी दे दी गयी है. मृतक का शव रेल पुलिस के कब्जे में है. समाचार लिखे जाने तक आरपीएफ परिजनों के पहुंचने का इंतजार कर रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

