मधुपुर . शहर के काली मंडा रोड स्थित एक रेस्टोंरेंट के सभागार में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर एक शाम वतन और किशोर के नाम कार्यक्रम का आयोजन 40 प्लस क्लब और मधुपुर म्यूजिक लवर्स ग्रुप के द्वारा किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व जिप सदस्य बलवीर राय, संजय सिंह, त्रिलोकी सिंह, सुमित झा व क्लब के सदस्यों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम का शुभारंभ गायक राधेश्याम गणेश वंदना के साथ किया. उसके बाद मनोज डालमिया, मो. साजिद, संजय सिंह, संजय कुमार, ममता पाठक, प्रिया दास, अनुष्का, राज और रौनक ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति गानों की प्रस्तुति दी. वहीं इस दौरान किशोर के गानों ने भी सभी का मन मोह लिया. गायकों ने गायक, अभिनेता किशोर के कई गीतों को गाया. राधेश्याम डालनिया के द्वारा गाये गये हम उस देश के वासी हैं… मोहम्मद साजिद के द्वारा ए मेरे प्यारे वतन… संजय सिंह के द्वारा… फिर भी दिल है हिंदुस्तानी… प्रिया दास के की प्रस्तुति वंदे मातरम और अन्य गाये गानों ने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया. कार्यक्रम के सफल आयोजन में चंदन गुप्ता, विकास तिवारी, मो. साजिद, फैयाज अहमद का विशेष योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

