संवाददाता, देवघर. बच्चों की सुरक्षा को लेकर परिवहन विभाग सख्त हो गया है. बुधवार को एमवीआइ बिमल किशोर सिंह ने टीम के साथ शहर के डीएवी सातर, संत जेवियर्स और जसीडीह स्थित संत फ्रांसिस स्कूल पहुंचकर बसों की जांच की. डीएवी सातर में सभी बसों के कागजात अपडेट मिले. स्कूलों में आउटसोर्सिंग से हायर की गयी बसें भी नियमपूर्वक एग्रीमेंट के तहत संचालित हो रही थीं. बसों से स्कूल का नाम हटाने के सवाल पर श्रीसिंह ने कहा कि डर के कारण हटाया गया था, लेकिन अब सभी बसों पर स्कूल का नाम लिखवाने का निर्देश दिया गया है. संत जेवियर्स में छुट्टी हो जाने के कारण ड्राइवरों और अन्य बिंदुओं पर जांच पूरी नहीं हो पायी है. हालांकि कागजात अपडेट पाये गये. शेष जांच बाद में की जायेगी. जसीडीह संत फ्रांसिस स्कूल के बाहर नौ बसों की जांच में सभी के फिटनेस, इंश्योरेंस आदि फेल पाये गये. इन पर जुर्माना लगाकर छोड़ा गया. वहीं छोटे स्कूल वाहनों पर भी कार्रवाई की गयी. पालाजोरी में भी तीन स्कूल बसों पर जुर्माना लगाया गया. एमबीआई श्री सिंह ने कहा, बच्चों की सुरक्षा में कोई समझौता नहीं किया जायेगा. जांच लगातार जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

