संवाददाता, देवघर .हर घर तिरंगा व हर घर स्वच्छता कार्यक्रम को लेकर नगर निगम की ओर से तैयारी तेज कर दी गयी है. इस बार निगम अलग-अलग कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक करने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है. खास बात यह है कि पहली बार शहर को स्वच्छ बनाये रखने में अहम भूमिका निभाने वाले सफाई मित्रों को सम्मानित किया जायेगा. नगर निगम ने निर्णय लिया है कि सफाई मित्रों को झंडोत्तोलन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इस बार मौखिक सूचना नहीं दी जायेगी. बल्कि उनके घर पर विशेष आमंत्रण पत्र भेजे जायेंगे. नगर आयुक्त रोहित सिन्हा ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है. श्री सिन्हा ने कहा कि शहर की पहचान उन सफाई मित्रों की मेहनत से है. उनके कार्यों की जितनी सराहना की जाये, कम है. इनका सम्मान वास्तव में पूरे शहर का सम्मान है. कार्यक्रम के तहत मंगलवार को नगर निगम मातृ मंदिर स्कूल में छात्राओं के बीच हर घर तिरंगा व हर घर स्वच्छता थीम पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन करेगा. वहीं बुधवार को संत मेरी स्कूल में इसी थीम पर डांस व क्विज आयोजित की जायेगी. निगम का मानना है कि इन आयोजनों से न केवल बच्चों में देशभक्ति और स्वच्छता के प्रति जागरुकता बढ़ेगी, बल्कि आम नागरिक भी अभियान से जुड़ेंगे. निगम का उद्देश्य है कि हर घर पर तिरंगा फहराने के साथ-शहर की स्वच्छता को बनाये रखने में सभी की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

