संवाददाता, देवघर. मंगलवार को रांची में कोरोना से 44 साल के एक व्यक्ति की मौत रिम्स में इलाज के दौरान हो गयी है. झारखंड में कोरोना से मौत का यह पहला मामला है. उधर मौत के पहले से ही जिला स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड़ पर है, साथ ही लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर कोरोना के गाइडलाइन का पालन करने को लेकर जागरूक किया गया है. ताकि संक्रमण से बचा जा सके. इसे लेकर भीड़- भाड़ इलाके में जाने से बचने व मास्क पहनने और कोरोना के अन्य गाइडलाइन का पालन करने को कहा गया है. इसकी जानकारी देते हुए जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ मनीष शेखर ने बताया कि विभाग की ओर से कोरोना संक्रमितों की जांच करने का आदेश आ गया है, विभाग से वीटीएम किट की मांग की गयी था, जिसे अवश्यकता अनुसार उठाव करने को कहा गया है, वर्तमान में कुछ वीटीएम किट सदर अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल समेत सभी सीएचसी में उपलब्ध कराया गया है, साथ ही संदिग्ध लोगों की सैंपलिंग करने को कहा गया है. वहीं वर्तमान में देवघर एम्स में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए विभाग की ओर आदेश दिया गया, ताकि संक्रमण पता चल सके. इसके अलावा डॉ मनीष शेखर ने कहा कि सभी जगहों पर ऑक्सीजन, बेड, दवा समेत अन्य सामग्री को दुरुस्त कर लिया गया है, ताकि संक्रमितों का सही से इलाज हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है