संवाददाता, देवघर. नगर निगम की कार्यशैली को लेकर निवर्तमान पार्षदों ने नाराजगी जतायी है. नगर क्षेत्र में आयोजित बैठक में पार्षदों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि निगम की अनदेखी और सफाई एजेंसी एमएसडब्लूएम की मनमानी के खिलाफ वे अब एकजुटता के साथ आवाज बुलंद करेंगे. बैठक में विगत श्रावणी मेले की अधूरी तैयारी को लेकर भी सवाल उठाये गये. निवर्तमान पार्षदों ने कहा कि नगर निगम की लापरवाही के कारण मेले के दौरान कई व्यवस्थाएं अधूरी रह गयीं. इसके लिए जिम्मेवार पदाधिकारियों की पहचान कर कार्रवाई होनी चाहिए. चेतावनी दी कि वार्ड क्षेत्र में सड़क और नाली निर्माण कार्य अधूरे नहीं रहने देंगे, साथ ही डोर-स्टेप कूड़ा उठाव समय पर हो, इसकी वे खुद निगरानी करेंगे. उन्होंने साफ कहा कि जहां भी गैर जिम्मेदाराना रवैया या भ्रष्टाचार नजर आयेगा. उस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी जायेगी. बैठक में निवर्तमान पार्षद रवि राउत, मृत्युंजय राउत, कन्हैया झा, शुभलक्ष्मी देवी, शैलजा देवी, डोली देवी, शहनाज परवीन, रेनू सराफ, प्रेमानंद वर्मा, दिनेश यादव, कार्तिक यादव, सुभाष राणा, मिथिलेश चरण मिश्रा, बिहारी यादव, अनुज राव, संतोष शाह, सुमन पंडित, अरुण केसरी समेत कई लोग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

