21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : निवर्तमान पार्षदों ने नगर आयुक्त को सौंपा 19 सूत्री ज्ञापन, सफाई एजेंसी के काम का ब्योरा मांगा

संवाददाता, देवघर. नगर निगम की कार्यशैली पर निर्वतमान पार्षदों ने सवाल खड़े करने शुरू दिये हैं. इस संबंध में गुरुवार को नगर निगम के निवर्तमान पार्षदों का एक प्रतिनिधिमंडल नगर

संवाददाता, देवघर. नगर निगम की कार्यशैली पर निर्वतमान पार्षदों ने सवाल खड़े करने शुरू दिये हैं. इस संबंध में गुरुवार को नगर निगम के निवर्तमान पार्षदों का एक प्रतिनिधिमंडल नगर आयुक्त रोहित सिन्हा से मिला और 19 सूत्री ज्ञापन सौंपा. पार्षदों ने मेले में सफाई व्यवस्था, खराब लाइट, कूड़ा प्रबंधन, ब्लीचिंग पाउडर व चूने की खरीदारी, जमादारों की पदस्थापना, फॉगिंग, वाहन उपयोगिता, बजट व आवास योजना सहित कई गंभीर मुद्दों पर विस्तृत जानकारी की मांग की है.

निवर्तमान पार्षदों की ओर से उठाये गये मुख्य सवाल

निवर्तमान पार्षदों ने कहा कि श्रावणी मेला से पूर्व निगम की ओर से जारी निविदा की जांच की जाये. सफाई व्यवस्था के लिए अधिकृत कंपनी ने असंतोषजनक कार्य किया है, ऐसे में कंपनी के भुगतान की राशि रोकने की मांग की. वहीं, मेले में लगायी गयी लाइट की गुणवत्ता व संख्या, खरीदे गये ब्लीचिंग पाउडर व चूने की खपत, जमादारों की नियुक्ति और सफाई व्यवस्था की पूरी जानकारी सार्वजनिक करने की मांग की है.

कचरे के उठाव और फॉगिंग पर भी जवाब मांगा

निवर्तमान पार्षदों ने कहा कि नगर क्षेत्र में कूड़े का अंबार लगा है और फॉगिंग की गाड़ियां भी पर्याप्त रूप से नहीं चलायी जा रही हैं. उन्होंने पूछा कि किस वार्ड में कब और कितने समय तक फॉगिंग हुई, इसकी सूची जारी की जाये. साथ ही, एमएसडब्लूएम कंपनी की गाड़ियों की संख्या, किस वार्ड में कितनी गाड़ियां आवंटित हैं और डोर-टू-डोर कचरा उठाव की जानकारी सार्वजनिक की जाये.

बजट, सड़क-नाली और आवास योजना पर पारदर्शिता की मांग

ज्ञापन में निगम के वार्षिक बजट (वित्तीय वर्ष 2025-26) सार्वजनिक करने की मांग की गयी है. अब तक बनी सड़कों और नालियों का ब्योरा, संवेदकों के नाम, प्राक्कलन राशि और कार्य की गुणवत्ता रिपोर्ट जारी करने की मांग भी सभी ने की है. इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के 1086 लंबित आवासों के भुगतान और इस वर्ष के आवास निर्माण लक्ष्य पर भी जानकारी मांगी गयी है.

दी आंदोलन की चेतावनी

निवर्तमान पार्षदों ने कहा कि देवघर एक धार्मिक नगरी है, जहां लाखों श्रद्धालु आते हैं. नगर निगम के कार्यों को सूचना पट्ट, अखबार, सोशल मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रकाशित किया जाना चाहिए, ताकि लोगों का विश्वास बना रहे. यदि मांगी गयी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गयी, तो पार्षद आंदोलन को विवश होंगे और इसकी नैतिक जिम्मेदारी नगर निगम के पदाधिकारियों की होगी. इस मौके पर पार्षदों ने ज्ञापन की कॉपी मुख्य सचिव, नगर विकास सचिव, नगर विकास मंत्री और देवघर डीसी को भी भेजी है. मौके पर निवर्तमान पार्षदों में मुख्य रूप से कन्हैया झा, शुभ लक्ष्मी देवी, शैलजा देवी, प्रेमानंद , मृत्युंजय राउत, रवि राउत, रेणु सर्राफ सहित एक दर्जन से अधिक लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel