संवाददाता, देवघर. नशा मुक्ति व मादक पदार्थों के सेवन की रोकथाम को लेकर नगर निगम कार्यालय परिसर में गुरुवार को शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर आयुक्त रोहित सिन्हा ने की. इस अवसर पर नगर निगम के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने एकजुट होकर नशा से दूर रहने और समाज को इसके दुष्प्रभावों से बचाने की शपथ ली. नगर आयुक्त ने कहा कि नशा जीवन को अंधकार की ओर ले जाता है. युवाओं को इससे दूर रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है. उन्होंने नगरवासियों से अपील करते हुए कहा कि वे खुद भी नशे से दूर रहें और दूसरों को भी इसके खिलाफ जागरूक करें. नगर निगम की ओर से 23 जून से 26 जून तक शहर के विभिन्न प्रमुख स्थलों पर जागरुकता अभियान चलाया गया. इसके तहत मानव श्रृंखला, सेल्फी प्वाइंट और शपथ कार्यक्रम आयोजित कर आम जनता को मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी दी गयी. शपथ ग्रहण समारोह में सहायक नगर आयुक्त गौरव कुमार ,रंजीत कुमार नगर प्रबंधक प्रकाश मिश्रा, सतीश कुमार, मनीष तिवारी, नगर मिशन प्रबंधक, सहायक अभियंता परासर कुमार, कमलेश सोरेन, सूरज उरांव, सहायक नगर निवेशक, लेखा पदाधिकारी, कनीय अभियंता सुमन कुमार सहित सभी निगमकर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है