मधुपुर . राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के मधुपुर आगमन के सौ साल पूरा होने को लेकर मधुपुर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. सौ साल बेमिसाल आयोजन समिति के तत्वावधान में दो अक्तूबर से आठ अक्तूबर तक मधुपुर में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम भव्य ढंग से आयोजित किये जायेंगे. कार्यक्रम की सफलता के लिए नौ अगस्त को मधुपुर में एक जन जागरण पद यात्रा आयोजित की जा रही है. इसकी जानकारी आयोजन समिति के सदस्य ने दी है. बताया है कि पद यात्रा भारत छोड़ो आंदोलन दिवस व विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर मधुपुर शहर के सुभाष चौक से प्रारंभ होगा, जो विभिन्न मार्गो का भ्रमण कर गांधी चौक तक पहुंचेगा. बताते चले कि मधुपुर में महात्मा गांधी का आगमन नगर परिषद भवन के उद्घाटन के दौरान हुआ था. इसके अलावा तिलक कला विद्यालय में भी उनका आगमन हुआ था. वर्ष 1925 में महात्मा गांधी ने नगरपालिका भवन का उद्घाटन किया था. मधुपुर में महात्मा गांधी से जुड़ी कई यादें हैं. आयोजन समिति ने बताया कि स्वतंत्रता आंदोलन के दिनों में बापू के मधुपुर में रुकने का काफी महत्व है. उन्होंने इस इलाके में कई- कई दिनों तक रुककर आंदोलनों को धार दी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

