संवाददाता, देवघर .मंगलवार को बाबा बैद्यनाथ धाम में अपेक्षाकृत कम भीड़ रही, बावजूद इसके करीब 60 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा पर जलार्पण किया. कूपन व्यवस्था के तहत 3484 श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध तरीके से सुलभ दर्शन किया. बीते एक सप्ताह से मंदिर में रोजाना 80 हजार से एक लाख तक की भीड़ उमड़ रही थी, जिससे आम श्रद्धालुओं को सुलभ जलार्पण कराने में जवानों को मशक्कत करनी पड़ रही थी. कूपन जारी करने की प्रक्रिया में रुकावट के कारण व्यवस्था और बिगड़ रही थी. इसे देखते हुए मंदिर प्रभारी ने लगातार कूपन जारी रखने का निर्देश जारी किया, जिसका असर मंगलवार को देखने को मिला. कम भीड़ के बावजूद गर्भगृह तक दर्शन की व्यवस्था बेहतर रही. टी-जंक्शन पर सुरक्षा बल की तैनाती से दोनों कतारों के भक्त आराम से गर्भगृह तक पहुंचते रहे. मंझलाखंड से भी भक्तों को व्यवस्थित तरीके से दर्शन कराया गया. प्रशासनिक भवन से कुछ वीआइपी को छोड़कर अधिकतर श्रद्धालुओं ने सामान्य कतार का ही उपयोग किया. पट बंद होने तक करीब 60 हजार श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया, जिनमें सैकड़ों ने अलग-अलग अनुष्ठान भी पूरे किये. श्रद्धालुओं ने व्यवस्था की सराहना की और प्रशासन के इस प्रयास को सराहा कि कूपन व्यवस्था को सुचारू रखा गया, जिससे भीड़ नियंत्रण में मदद मिली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है