संवाददाता, देवघर . श्रावणी मेले के दौरान कांवरियों के खानपान में किसी तरह की दिक्कत न हो इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है. बुधवार को भी खाद्य सुरक्षा उड़नदस्ता टीम ने बुधवार को मंदिर मोड़, शिक्षा समाज चौक, शिवगंगा लेन क्षेत्र के कई प्रतिष्ठानों में जांच व छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान 26 खाद्य प्रतिष्ठानों से 62 खाद्य पदार्थों की ऑन स्पाट जांच की गयी. जांच दौरान दो जगह हल्दी में अखाद्य रंग पाये गये, जहां टीम ने चार किलो हल्दी नष्ट कराया. वहीं चार खाद्य प्रतिष्ठानों में बेचे जा रहे पेड़ों में स्टार्च पाया गया. इस कारण करीब 82 किलो पेड़ा नष्ट करवाया गया. वहीं दो जगह लड्डू में अखाद्य रंग मिले होने के कारण चेतावनी देकर 15 किलो लड्डू नष्ट करवाया गया. इसके अलावा कांवरियों को पेड़ा, खोआ की ऑन स्पाट जांच के बारे में बता कर जागरूक किया. वहीं कैलाशपुरी होटल के किचन में गंदगी पाये जाने के कारण नोटिस किया गया और सुधार कर कार्यालय को सूचित करने को कहा. वहीं छापेमारी व जांच अभियान के दौरान कुछ पेड़ा दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान के पेड़ों को छुपा दिया और दुकान से फरार हो गये. अभियान में खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी संजय कुमार, धनेश्वर हेम्ब्रम, मो मोईन अख्तर, राजेश कुमार शर्मा, पंकज कुमार, प्रिंस कुमार चौधरी समेत अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

