मधुपुर , स्थानीय पंचमंदिर मोहल्ले में पंच मंदिर पूजा समिति की बैठक सरोज कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई, जिसमें आगामी 12 अप्रैल को हनुमान जयंती पर कार्यक्रम को भव्य मनाने का निर्णय लिया. बताया कि हनुमान जी का भव्य शृंगार के साथ ही मंदिर के अलावा अन्य कई जगहों पर भव्य साज-सज्जा की जायेगी. संध्या में विशेष आरती होगी. वहीं भजन संध्या का कार्यक्रम भी होगा. भजन संध्या के कार्यक्रम के पूर्व सामूहिक सुंदर कांड का पाठ नगर वासियों के सहयोग से किया जायेगा. सनातन श्याम दल के सदस्य विनोद कुमार तिवारी ने बताया कि सदस्यों के द्वारा आसपास के मोहल्ले में जनसंपर्क किया जायेगा. कहा कि लोगों से आग्रह किया जायेगा कि हनुमान जयंती के अवसर पर अपने घरों की छतों पर एक से पांच दीपक अवश्य जलायें. मंदिर के पुजारी रामनरेश शर्मा ने बताया कि नगर वासियों से आग्रह किया गया है कि संध्याकालीन सात बजे की विशेष आरती में अधिक से अधिक भक्तगण जुटे और कार्यक्रम को आकर्षक बनाये. बैठक में नेपाल डे , मनोज यादव, सुचिता घोष, सोनू पंडित ,अमित दे ,संजय रवानी ,सुधांशु कुमार सोनू के अलावे अन्य कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है