संवाददाता, देवघर . आसनसोल मंडल में ””””हर घर तिरंगा अभियान की गूंज जोरों पर है. देश की आज़ादी की 78वीं वर्षगांठ पर आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत चल रहे इस राष्ट्रव्यापी अभियान ने पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल में देशभक्ति का माहौल बना हुआ है. मंडल के जसीडीह, देवघर और मधुपुर स्टेशन पर भी इस अभियान की छटा देखने लायक है. दो अगस्त से पहले चरण में मंडल भर के स्टेशनों, कॉलोनियों, विद्यालयों और कार्यालयों में तिरंगे के सम्मान में विविध सांस्कृतिक और रचनात्मक गतिविधियां आयोजित की गयी. देवघर स्थित रेलवे कॉलोनी और स्टेशन पर तिरंगा रैली और स्कूली बच्चों की ओर से देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गयी. मधुपुर में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता और तिरंगा पेंटिंग वर्कशॉप में युवाओं और बच्चों की अच्छी भागीदारी रही. वहीं जसीडीह स्टेशन पर राष्ट्रीय ध्वज की थीम पर विशेष सजावट की गयी और यात्रियों के बीच तिरंगे वितरित किये गये. वहीं रेलवे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, आसनसोल में तिरंगे पर आधारित प्रश्नोत्तरी, छाता नृत्य और शिल्प सत्र जैसे आयोजन हुए. वहीं नौ से 12 अगस्त तक पूरे मंडल में तिरंगा बाइक और साइकिल रैलियों का आयोजन किया जायेगा. स्टेशनों की तिरंगा लाइटिंग और विशेष सजावट से माहौल खूबसूरत हो गया है. 13 से 15 अगस्त के तीसरे और अंतिम चरण में ध्वजारोहण समारोह के साथ ””””सेल्फी विद तिरंगा”””” डिजिटल अभियान का आयोजन किया जायेगा. वहीं नागरिकों को अपने घरों और आसपास राष्ट्रीय ध्वज के साथ फोटो खींच कर www.harghartiranga.com पर अपलोड करने के लिए प्रेरित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

