प्रतिनिधि, जसीडीह. जसीडीह के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार को सावन माह की पूर्णिमा पर रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. त्योहार के अवसर पर बहनों ने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर दीर्घायु होने की कामना की. इसके साथ ही भाइयों ने बहनों की रक्षा करने का वचन लिया. राखी बंधवाने के लिए सुबह से ही भाई अपनी बहन के घर पहुंचे.
त्योहार के अवसर पर बहनों ने पूरे विधि-विधान से अपने भाइयों को राखी बांधी और उसके लंबी उम्र की कामना की. इस अवसर पर बहनों ने भाई को तिलक लगाया व मिठाई खिलाकर त्योहार की शुभकामना दी. वही सावन पूर्णिमा पर क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना भी की.सरस कुंज में मनाया गया रक्षाबंधन
जसीडीह के बाघमारा स्थित सरस कुंज में शनिवार को रक्षाबंधन धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर कुंज के आंचल शाखा में रह रही बहनों ने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर रक्षा की कामना की. वही भाइयों ने अपनी बहनों की रक्षा करने का संकल्प लिया. इस मौके पर कुंज के प्रबंधक सुबोध कुमार दुबे, रीता देवी, पूनम देवी, राजकुमारी, पिंकी सोरेन सहित अन्य लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

