संवाददाता, देवघर . बाबा बैद्यनाथ पर शनिवार की सुबह रक्षा सूत्र, राखी अर्पित करने के साथ ही क्षेत्र में रक्षाबंधन शुरू हो गया. इस दौरान बहनों ने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र (राखी) बांधकर उनके लंबे जीवन, सुख-समृद्धि और सुरक्षा की कामना की. वहीं भाइयों ने भी बहनों को उपहार देकर उनके प्रति अपने स्नेह और जिम्मेदारी का वचन निभाया. इस लेकर हर घर में खुशियों का माहौल रहा. इसके पहले बहनों ने आसपास के मंदिरों में रक्षाबंधन को लेकर विशेष पूजा अर्चना की और राखी चढ़ायी. इसके बाद भइयों को राखी बांध कर राखी का पर्व मनाया. इस दौरान बच्चों और बुजुर्गों से लेकर युवाओं तक सभी ने पारंपरिक परिधानों में एक-दूसरे को राखी की शुभकामनाएं दी और एक दूसरे को मिठाई खिलायीं. इस दौरान बच्चे काफी उत्साहित नजर आये. वहीं मिठाइयों की दुकानों पर भी काफी रौनक रही, जहां लोग अपने प्रियजनों के लिए लड्डू, बर्फी समेत अनेकों मिठाइयां खरीदते नज़र आये. वहीं भाई राखी बंधवाने के लिए अपनी बहनों के घर जाते दिखे. जबकि बहने भी अपने भाइयों के घरों पर राखी बांधने के लिए पहुंचीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

