संवाददाता, देवघर . पूर्व आरडीडीएच सह पूर्व सिविल सर्जन डॉ शिवचंद्र झा के निधन पर आइएमए की ओर से पुराना सदर अस्पताल के आइएमए हॉल में श्रद्धांजलि सह शोक सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान आइएमए पदाधिकारी व सदस्यों ने पहले डॉ एससी झा की तस्वीर पर माल्यार्पण व फूल अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. मौके पर आईएमए देवघर के अध्यक्ष सह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ धन्वंतरि तिवारी ने कहा कि डॉ एससी झा ने सेवा की शुरुआत कोडरमा से की और सारठ में भी रहे. इसके बाद ढाई साल सीएस रहे. वहीं उनके कार्यकाल के दौरान सदर अस्पताल को कायाकल्प पुरस्कार मिला. इसके बाद संथाल परगना के क्षेत्रीय उपनिदेशक के पद पर भी रहे. उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी की भी बीते फरवरी में हार्ट अटैक से मौत हो गयी. मौके पर डॉ एके जैन, डॉ एसके साहू, डॉ सुनील कुमार सिन्हा, डॉ रंजन पाण्डेय, डॉ एनएल पंडित, डॉ सुधीर प्रसाद, झारखंड उपाध्यक्ष डॉ आरएन प्रसाद, उपाध्यक्ष डॉ राजीव कुमार पाण्डेय, सचिव डॉ गौरी शंकर, कोषाध्यक्ष डॉ एनसी गांधी, सेंट्रल कौंसिल सदस्य डॉ गोपाल प्रसाद बरनवाल, राज्य कौंसिल सदस्य डॉ वीरेंद्र प्रसाद सिंह, डॉ आरके चौरसिया, डॉ प्रभात रंजन, डॉ सौरभ साहा, डॉ चंद्रकांत समेत अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

