20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: अनुकंपा के आधार पर काउंसेलिंग कराने वाले अभ्यर्थियों ने डीइओ कार्यालय को गेट किया जाम

बक्सर जिला अंतर्गत अनुकंपा के आधार पर विद्यालय सहायक व विद्यालय परिचारी की नियुक्ति के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है.

बक्सर. बक्सर जिला अंतर्गत अनुकंपा के आधार पर विद्यालय सहायक व विद्यालय परिचारी की नियुक्ति के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. इसके बावजूद अभी तक नियुक्ति पत्र नहीं मिलने से सभी अनुकंपा के अभ्यर्थी बुनियादी विद्यालय स्थित डीईओ कार्यालय के गेट बंद कर दिया तथा प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस दौरान अपनी मांगों को लेकर अनुकंपा के अभ्यर्थियों ने जमकर नारेबाजी की. इस दौरान उन्होंने अपनी आवाजों को बुलंद किया और जल्द से जल्द नियुक्ति पत्र देने का शिक्षा विभाग से अपील किया. अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि उनकी काउंसलिंग 31 जुलाई व एक अगस्त को पूरी कर ली गयी है. कागजात तथा प्रमाण पत्र फोल्डर फाइल में संरक्षित कर उपलब्ध करा दिया गया है. वही निर्धारित समय पर उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया, बल्कि समय टाल दिया गया. इस बीच पूरे प्रदेश के 23 जिलों में नियुक्ति पत्र की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. नियुक्ति पत्र देकर अनुकंपा आश्रितों को पदस्थापन कर दिया गया. वहीं उन्होंने बताया कि 19 अगस्त तक नियुक्ति पत्र का वितरण करना था, लेकिन जिला में अभी तक के इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. जिसको लेकर शिक्षा विभाग के अनुकंपा आश्रित लोगों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय परिसर का मुख्य गेट बंद कर आक्रोश जताते हुंए प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. इस क्रम में अभ्यर्थियों ने बताया कि 135 विद्यालय सहायक तथा 35 परिचारी के पद पर अनुकंपा आश्रितों को नियुक्त करने के लिए काउंसलिंग समेत सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गयी है. केवल नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाना है, लेकिन विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण नियुक्ति पत्र नहीं मिल पा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel