ऑल इंडिया रजिस्टर्ड नर्सेज फेडरेशन की पांच सदस्यीय टीम ने दो मांगों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन
स्टाफ नर्स ग्रेड ए के स्थानांतरण से संबंधित लंबित मांग को दोहराया.
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय
ऑल इंडिया रजिस्टर्ड नर्सेज फेडरेशन बिहार राज्य कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष मनीष कुमार मिश्र के नेतृत्व में बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से भेंट की. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने राज्य की नर्सिंग सेवा से जुड़े दो मुद्दों पर आधारित संयुक्त ज्ञापन को सौंपा. कहा कि पूरे राज्य में एक और जहां 13000 से अधिक ग्रेड-ए नर्सिंग स्टाफ अस्थायी और 10,000 से अधिक संविदा पर कार्यरत हैं. वहीं जिले में 100 के आसपास ए ग्रेड नर्सिंग स्टाफ कार्यरत हैं.पदनाम बदलकर हों नर्सिंग ऑफिसर
प्रतिनिधिमंडल के पहले ज्ञापन में स्टाफ नर्स ग्रेड-ए का पदनाम बदलकर नर्सिंग ऑफिसर किये जाने की मांग प्रमुखता से रखी गयी. प्रतिनिधियों ने स्वास्थ्य मंत्री को कहा कि आज के आधुनिक चिकित्सा परिदृश्य में नर्सों की भूमिका अत्यधिक तकनीकी, जिम्मेदारियों से परिपूर्ण और बहुआयामी हो चुकी है. इसके बावजूद बिहार राज्य में अब भी स्टाफ नर्स ग्रेड-ए जैसा पुरातन पदनाम प्रचलन में है, जो नर्सिंग पेशे की गरिमा और व्यावसायिक पहचान के अनुरूप नहीं है. देश के अधिकांश राज्यों और भारत सरकार के अधीन चिकित्सा संस्थानों में इस पदनाम को पहले ही नर्सिंग ऑफिसर में परिवर्तित किया जा चुका है. ऐसे में यह आवश्यक है कि बिहार में भी इस परिवर्तन को शीघ्र लागू किया जाए, ताकि राज्य की नर्सिंग सेवा को राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप पहचान और सम्मान मिल सके. इस ज्ञापन के साथ भारत सरकार और अन्य राज्यों में जारी पदनाम परिवर्तन से संबंधित आदेशों की छायाप्रतियां भी संलग्न की गयी.दूसरे ज्ञापन में प्रतिनिधिमंडल ने स्टाफ नर्स ग्रेड ए के स्थानांतरण से संबंधित लंबित मांग को दोहराया. उन्होंने बताया कि विगत चार वर्षों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा तीन बार ऑनलाइन स्थानांतरण के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए, परंतु अब तक किसी भी प्रकार की स्थानांतरण प्रक्रिया पूरी नहीं की गयी है. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मनीष कुमार मिश्र के साथ प्रदेश महासचिव नीतू कुमारी, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रशांत सिन्हा एवं आकाश जायसवाल, उप महासचिव सरोज कुमार सहित फेडरेशन के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

