9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरकार से एमएसीपी व सेवानिवृति की उम्र 62 वर्ष करने की मांग

सरकार से एमएसीपी व सेवानिवृति की उम्र 62 वर्ष करने की मांग

लातेहार ़ झारोटेफ के तत्वावधान में रविवार को कर्मचारी शक्ति समागम का समापन हुआ. जिला मुख्यालय के यम्मी होटल में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष हीरा प्रसाद यादव ने की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप से विधायक रामचंद्र सिंह, झारोटेफ के अरविंद कुमार, लालेश्वर राम व मनोज मेहता उपस्थित थे. कार्यक्रम का उद्देश्य झारखंड सरकार से एमएसीपी का लाभ, शिशु शिक्षण भत्ता एवं सेवानिवृति की उम्र 62 वर्ष कराने की मांग की है. इसके पूर्व सभी अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मौके पर विधायक ने कहा कि संगठन की उक्त सभी मांगों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पास रखा जायेगा साथ ही सीमित सेवा परीक्षा में शामिल होने का मौका मिले एवं जिले में कर्मचारियों एवं शिक्षकों के साथ अगर पदाधिकारी किसी प्रकार का दुर्व्यवहार करें तो ये बर्दास्त करने योग्य नहीं है. झारोटेफ के जिला अध्यक्ष हीरा प्रसाद यादव ने कहा कि संगठन के द्वारा उठायी गयी मांग राज्य के सभी विभागों के कर्मियों के लिए महत्वपूर्ण है. उक्त सभी लाभ से हम सभी वंचित हैं. मौके पर सचिव प्रदीप कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष अनीश कुमार, मीडिया प्रभारी संदीप पासवान, विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव, संजीव कुमार चंद्र, नरेंद्र पांडेय, कुंदन प्रसाद, दिलीप कुमार सिंह, गोविंद सिंह, अशोक कुमार सिंह, द्वारिका राम, अभय कुमार पांडेय, अनिल कुमार, मनीष तिर्की, अब्दुल वारिश, सुजाता कुमारी, सुबरमनी केरकेट्टा, अवध बिहारी पांडेय, अनु रवि, अखिलेश पांडेय, गोविंद पासवान, सुरेश उरांव, यमुनाधर मिश्रा, जयनंदन राम, उमेश कुमार सिंह, प्रेमचंद यादव, पिंटू कुमार, विकास शर्मा, राजेश कुमार लव कुमार पासवान व अरविंद गिरधा समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel