18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चनपटिया में दूरगामी एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग को ले स्टेशन परिसर में दिया गया सांकेतिक धरना

चनपटिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेन ठहराव संघर्ष समिति ने रविवार को दूरगामी एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर स्टेशन परिसर में सांकेतिक धरना दिया.

चनपटिया . चनपटिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेन ठहराव संघर्ष समिति ने रविवार को दूरगामी एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर स्टेशन परिसर में सांकेतिक धरना दिया. धरना की अध्यक्षता समिति के संयोजक संजय कुमार जायसवाल और संचालन इरशाद हुसैन व श्यामसुंदर प्रसाद तुलस्यान ने किया. इसकी शुरुआत सबसे पहले नगर के आर्य समाज मंदिर चौक से पदयात्रा कर शुरू हुई. पदयात्रा में सैकड़ों लोगों का हुजूम हाथों में तख्ती और बैनर पोस्टर लिए विभिन्न चौक-चौराहों से गुजरते हुए रेलवे स्टेशन की ओर निकला. पदयात्रा में जनसुराज नेता मनीष कश्यप, कांग्रेस नेत्री समीक्षा शर्मा, नेता अभिषेक रंजन, भाकपा के ओमप्रकाश क्रांति समेत कई शामिल हुए. वक्ताओं ने धरने को बारी-बारी से संबोधित किया. उन्होंने कहा कि चनपटिया इस विधानसभा क्षेत्र का इकलौता नगरीय रेलवे स्टेशन है. यहां आस-पास के कई गांवों से यात्री ट्रेन पकड़ने या आरक्षित टिकट के लिए आते हैं. केवल आरक्षित टिकट से वार्षिक करीब 3 करोड़ का राजस्व प्राप्त होता है. आजादी की लड़ाई में सत्याग्रह आंदोलन की शुरुआत महात्मा गांधी ने इसी धरती से की थी. स्वाधीनता संग्राम में चनपटिया के ही रहनेवाले महान स्वतंत्रता सेनानी गुलाब चंद्रगुप्त उर्फ गुलाली बाबू को कालापानी की सजा मिली थी. चनपटिया के स्टार्टअप जोन ने देश को एक अलग पहचान दिलायी है. चनपटिया में देश का पहला बुनियादी विद्यालय समेत नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज होने का गौरव प्राप्त है. बावजूद, इस आवश्यक मांग के प्रति रेल विभाग के अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि निष्क्रिय बने हुए हैं. विभिन्न दलों से जुड़े नेताओं ने इस समस्या के लिए क्षेत्र के सांसद, विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को जिम्मेदार ठहराया है. संघर्ष समिति के संयोजक संजय कुमार जायसवाल ने कहा कि यदि समय रहते हमारी मांगे पूरी नहीं की गई तो यह आंदोलन आगे भी जारी रहेगा. पदयात्रा से लेकर स्टेशन परिसर तक पुलिस बल की तैनाती थी. धरना में नीरज कुमार गुप्ता, सचिन कुमार, संजय कुमार गुप्ता, श्यामबाबू जायसवाल, डॉ वतन केशरी, नवलकिशोर प्रसाद, अरविंद चौधरी, उज्जवल जायसवाल, राकेश चौबे, चंदन वर्णवाल, गौतम कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel