– महिला बाल विकास निगम (आइसीडीएस) के तत्वावधान में
लगे हैं एक दर्जन विभागों का स्टॉल
मोतिहारी.
शहर महात्मा गांधी प्रेक्षागृह के परिसर में महिला बाल विकास निगम के तत्वावधान में स्वेदशी सामानों का स्टॉल लगा है. बृहस्पतिवार को सर्वाधिक डिमांड और ग्राहकों की भीड़ जीविका दीदी के द्वारा लगाए गए स्टॉल पर देखने को मिले. दो अक्टूबर गांधी जयंती के दिन तक चलेगा स्वेदशी मेला. सर्वाधिक बिक्री जीविका दीदी द्वारा बनाये गये विभिन्न प्रकार के आचार की हो रही है, जैसे बांस का आचार, मसरूम का आचार, सहजन का आचार, ओल का आचार शामिल है. इसके अलावा जीविका का शिल्प से बने विभिन्न प्रकार सामान जैसे चाभी रिंग सहित अन्य है. एक दर्जन से अधिक स्टॉल लगे हैं, इसमें महिला बाल विकास निगम का वन स्टॉप सेंटर का स्टॉल भी है. जिसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं के प्रति हिंसा और अत्याचार के मामलों में तत्काल मदद और सभी प्रकार क सहायता एक ही जगह पर उपलब्ध कराना है. इसे भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया है. इसके अलावा जिला उद्योग विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, कारा विभाग के भी स्टॉल भी लगे थे. इसमें से कई स्टॉल पर कर्मी नदारद थे और इससे संबंधित सामग्री भी स्टॉल पर नहीं दिख रहे थे. आइसीडीएस डीपीओ विनिता कुमारी ने कहा कि दो अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर तक यह पोषण माह में स्वेदशी मेला का आयोजन होगा. इसमें लोगों को स्वदेशी अपनाने के प्रति जागरूक करना है. यहां बता दे कि इस स्टॉल में स्वदेशी सामान के अलावा कुछ अन्य स्टॉल भी लगे थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

