कोडरमा बाजार. राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल संघ के संरक्षक लाल बहादुर सिंह के नेतृत्व में जिला शिक्षा पदाधिकारी अविनाश राम से मिला. इस दौरान संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की सूची सौंपी गयी. वहीं शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराते हुए डीइओ से समाधान की अपील की गयी. डीइओ ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल में संघ के अध्यक्ष डॉ वासुदेव राम, उपाध्यक्ष राणा पवन, रामपुकार ओझा, सचिव पंकज मालाकार, अवधेश प्रसाद, संतोष प्रसाद, शिरोमणि साव, गिरिधर पाल, मो शाहिद सलीम, नारायण रजक आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

