Samastipur News:समस्तीपुर : शहर के बीआरबी काॅलेज में संचालित प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र में शिक्षक दिवस मनाया गया. शुभारंभ डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ. छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों को कलम भेंट कर शिक्षा के महत्व और ज्ञान के प्रति समर्पण को रेखांकित किया. संचालन छात्रा आदिति, अर्चना और अंबिका ने किया. केंद्र निदेशक प्रो विकास कुमार पटेल ने कहा कि जीना ऐसे है जैसे कल मरना है और सीखे ऐसे जैसे हमेशा जीना है. उन्होंने कहा कि किसी भी देश का भाग्य उसकी शिक्षा पर निर्भर करता है. केंद्र के शिक्षक प्रभात कुमार ने कहा कि शिक्षक के बिना ज्ञान नहीं और ज्ञान के बिना जीवन संभव नहीं है. नोडल प्रभारी के रूप में छात्र-छात्राओं को शिक्षित कर रहे कोस्तुक सौरव ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवनी पर प्रकाश डाला. महिला कॉलेज के अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ विजय गुप्ता ने कहा कि शिक्षक केवल किताबी ज्ञान ही नहीं देते है अपितु उसके इतर उनके चरित्र का कैसे निर्माण हो कैसे जिंदगी में अनुशासित होना है ऐसा पाठ भी बताते हैं. राहुल रमण ने कहा कि जो नौसिखिए परिंदे को बाज बना देता है, कच्ची मिट्टी से ही ताज बना देता है और समुंदर तो परखता है कश्तियों का हौसला, लेकिन शिक्षक डुबती किश्तियों को ही जहाज बना देता है”. श्री रमण ने कहा कि शिक्षक ही छात्र छात्राओं के भविष्य को आकार देते हैं और ऊंचाइयों तक पहुंचाने में प्रेरित करते हैं. धन्यवाद ज्ञापन सुनील कुमार ठाकुर ने किया. मौके पर सलोनी कुमारी, रोहित कुमार, शालिनी कुमारी, रोशनी कुमारी, मंजीत कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

