बशीरहाट. स्वरूपनगर थाना अंतर्गत इच्छामति नदी के किनारे से गत 18 दिनों से लापता एक व्यवसायी का शव बरामद किया गया. मृतक के परिजनों को आशंका है कि किसी ने उनकी हत्या की है. खबर पाकर मौके पर पहुंची स्वरूपनगर थाने की पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना से इलाके में हड़कंप है. जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम गणेश सरकार है. वह चारघाट ग्राम पंचायत के भूमितला के निवासी थे. गत 13 अगस्त की रात से उनका कोई पता नहीं चल रहा था. काफी खोजबीन के बाद भी कोई पता नहीं चलने पर इच्छामति नदी में गोताखोरों की मदद से तलाशी चलाया गया. लेकिन व्यवसायी का पता नहीं चला. इच्छामति नदी के किनारे से व्यवसायी का शव मिला. शव सड़ चुका था. पीड़ित के परिजनों का दावा है कि किसी ने गणेश की हत्या कर शव को वहां फेंका है. क्या यह घटना किसी विवाद का नतीजा है या व्यावसायिक प्रतिद्वंद्विता या यह एक दुर्घटना है, पुलिस इन सारे तथ्यों का पता लगा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

