10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : कमीशन बकाया रहने से डीलरों में आक्रोश, हड़ताल पर जाने की दी चेतावनी

हरिशरणम कुटिया परिसर में शुक्रवार को जनवितरण प्रणाली के डीलरों ने बैठक कर बकाया कमीशन सहित अन्य समस्याओं को लेकर नाराजगी जतायी. बैठक की अध्यक्षता जिला पीडीएस संघ के अध्यक्ष अभय चंद्र झा ने की.

संवाददाता, देवघर : हरिशरणम कुटिया परिसर में शुक्रवार को जनवितरण प्रणाली के डीलरों ने बैठक कर बकाया कमीशन सहित अन्य समस्याओं को लेकर नाराजगी जतायी. बैठक की अध्यक्षता जिला पीडीएस संघ के अध्यक्ष अभय चंद्र झा ने की. इसमें जिले भर से दर्जनों डीलर शामिल हुए. बैठक में लिये गये निर्णय का एक ज्ञापन तैयार कर इसे केंद्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक उपभोक्ता मामले मंत्री, केंद्रीय सचिव, विभागीय सचिव सहित संबंधित पदाधिकारियों को भेजा गया. ज्ञापन में कहा गया कि अगर डीलरों की मांगों को शीघ्र नहीं माना गया, तो वे एक अक्तूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. साथ ही न्यायालय की शरण में जाने की भी बात कही गयी है. डीलरों का कहना है कि उन्हें वित्तीय वर्ष 2023-24 के दिसंबर, जनवरी, फरवरी और मार्च सहित 2024-25 के जनवरी से लेकर अगस्त तक कुल 12 माह का कमीशन भुगतान लंबित है. जविप्र विक्रेताओं की एकमात्र आय का स्रोत अनाज वितरण के लिए मिलने वाला यह कमीशन ही है. उन्होंने कहा कि दुकान का किराया, मापतौल अनुज्ञप्ति नवीकरण शुल्क, ई-पॉस व वेटिंग मशीन की मरम्मत, पारिवारिक भरण-पोषण, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी आवश्यक जरूरतों की पूर्ति कर पाना उनके लिए मुश्किल हो गया है. डीलरों ने यह भी कहा कि ई-पॉस मशीन में लॉगिन की दोहरी व्यवस्था तथा टू-जी नेटवर्क की समस्या भी वितरण कार्य में बाधा बन रही है. उनका यह भी कहना है कि झारखंड सरकार द्वारा वर्षों से ग्रीन कार्डधारियों को चावल वितरण के बाद भी कमीशन नहीं दिया जा रहा है. राज्य सरकार का कहना है कि कमीशन भुगतान को लेकर कई बार केंद्र सरकार को पत्र लिखा गया है, लेकिन अब तक फंड नहीं मिला है. डीलरों की हड़ताल से देवघर जिले के करीब 15 लाख लाभुकों पर प्रतिकूल असर पड़ने की आशंका है. खासकर त्योहारी सीजन में गरीब और जरूरतमंद परिवारों को खाद्यान्न मिलने में परेशानी हो सकती है. क्या कहती हैं डीएसओ कमीशन भुगतान को लेकर बार-बार विभाग को पत्र लिखा जा रहा है. एक बार फिर से रिमाइंडर भेजने का निर्देश दिया गया है. प्रीतिलता किस्कू, डीएसओ क्या कहते हैं जिला अध्यक्ष घाटशिला के डीलर पहले ही हड़ताल पर जा चुके हैं. हमें सरकार से कोई वेतन नहीं मिलता और अब तो कमीशन भी बंद है. संताल परगना में गरीब और पिछड़े वर्ग के लोग अधिक हैं, इसलिए पूजा को ध्यान में रखते हुए एक अक्तूब से हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया है. अभय चंद्र झा, जिला अध्यक्ष, पीडीएस संघ …………………………

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel