अमौर. दो पक्षों के बीच विवाद को सुलझाने गये एक सरपंच प्रतिनिधि पर हमला कर गंभीर रूप से जख्मी किये जाने का मामला सामने आया है . घटना बीते 19 सितंबर को भवानीपूर गांव में घटी . जहां भवानीपूर पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि मो मेहराज आलम पर जानलेवा हमला किया गया. इस संंबंध में पीड़ित सरपंच प्रतिनिधि मो मेहराज आलम उम्र 30 वर्ष पिता निजाम उद्दीन साकिन भवानीपूर, वार्ड 09, थाना अमौर,ने दो नामजद अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज कराया . दर्ज मामले में सरपंच प्रतिनिधि मेहराज आलम ने बताया कि 19 सितंबर को भवानीपुर गांव में दो पक्षों के युवकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था. दोनों पक्षों के युवको डांट फटकार कर झंगड़ा को शांत कराया और दोनों को समझा बुझाकर घर भेज दिया . कुछ देर बाद एक पक्ष के दो युवक मो तारीक अनवर व मो शाहजहां साकिन भवानीपूर वार्ड न 09 हथियारों से लैस होकर उसके दरवाजे पर आकर गाली गलौज करने लगे और धमकी देने लगे. घर से बाहर निकल कर गाली देने मना किया तो उस पर दोनों युवकों ने जानलेवा हमला बोल दिया.उसके सिर पर तेज धारदार हथियार से प्रहार कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. पूर्णिया जीएमसीएच में उन्हें भर्ती कराया गया. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि पीड़ित सरपंच प्रतिनिधि मो मेहराज आलम द्वारा दिये गये आवेदन पर दो नामजद अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है .इस कांड के अनुसंधानकर्ता एसआई रामरतन कुमार बनाये गये हैं जो मामले के अनुसंधान में जुट गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

