24.1 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

डेंगू से मुक्ति के लिए स्वच्छता के साथ जागरूकता जरुरी

सदर अस्पताल के मलेरिया विभाग में एंटी डेंगू माह का शुभारंभ

अपने घरों व स्कूलों के आसपास जलजमाव से परहेज करें

सासाराम सदर.

डेंगू एक खतरनाक बीमारी है. पहचान में विलंब जानलेवा

सदर अस्पताल के मलेरिया विभाग में एंटी डेंगू माह का शुभारंभ

अपने घरों व स्कूलों के आसपास जलजमाव से परहेज करें

सासाराम सदर.

डेंगू एक खतरनाक बीमारी है. पहचान में विलंब जानलेवा हो सकता है. डेंगू मच्छर घरों के आसपास जलजमाव से पनपता है. इससे बचाव के लिए स्वच्छता के साथ लोगों के बीच जागरूकता भी जरूरी है. सदर अस्पताल में बुधवार को डेंगू मुक्त जिला बनाने के लिए एंटी डेंगू माह का शुभारंभ किया गया. जिसकी अध्यक्षता अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार ने की. उन्होंने ने डेंगू मुक्त जिला बनाने के लिए चिकित्सक व कर्मियों को शपथ दिलायी. इस मौके पर उन्होंने कहा कि लोग अपने घरों व स्कूलों के आसपास जलजमाव से परहेज करें. अगर कहीं ऐसी समस्या दिखे तो वहां दवा का छिड़काव करायें या फिर जमा पानी में केरोसिन तेल डाल दें. इससे डेंगू मच्छर का इफेक्टिव लार्वा नष्ट हो जायेगा. इसके अलावा घरों में लगे कूलर, पानी की खुली टंकी, बेकार पड़े टायरों में जमा पानी, खराब बर्तन में पड़ा पानी में डेंगू का लारवा पनपता है. ऐसे में इन वस्तुओं पर विशेष नजर रखने की आवश्यकता है. इन वस्तुओं में जमे पानी को फेंकना भी हो तो उसमें केरोसिन का तेल डालकर ही फेंके. इसके लिए आसपास के लोगों को भी जागरूक करें कि किसी व्यक्ति में इसका लक्षण दिखाई देने पर उन्हें तत्काल सरकारी अस्पतालों में जांच करा उपचार कराना होगा.

एंटी डेंगू माह में क्षेत्र में जागरूकता के साथ होगा दवा का छिड़काव

नोडल प्रभारी डॉ आसित रंजन ने कहा कि डेंगू से बचाव के लिए साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. एंटी डेंगू माह के दौरान जिला के विभिन्न क्षेत्र में जागरूकता के साथ दवा का छिड़काव भी किया जायेगा. साथ ही डेंगू के मरीज को भी चिहिन्त किया जायेगा. लोगों को इससे घबराने की जरुरत नही है.

मरीज सरकारी अस्पताल पहुंच अपना मुफ्त जांच करा सकते हैं

जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्र पर डेंगू का जांच कीट उपलब्ध है. मरीज सरकारी अस्पताल पहुंच अपना मुफ्त जांच करा सकते हैं. बीमारी से गंभीर रूप से ग्रस्त मरीजों के लिए सदर अस्पताल में विशेष डेंगू वार्ड बनाया गया है. डेंगू की पहचान को लेकर जन जागरूकता अभियान भी चलाया जायेगा. उन्होंने कहा कि डेंगू के लक्षण पाये जाने पर जांच व इलाज के लिए सरकारी अस्पताल का ही सहारा लें. अस्पतालों में इलाज की समुचित सुविधायें उपलब्ध करायी गयी है. मौके पर वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी जयप्रकाश गौतम, गौरव कुमार, मानसी भारती, संजीत राय, रौशन कुमार सिंह, पिरामल स्वास्थ्य के प्रोग्राम लीडर (संचारी रोग) हेमंत कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें

Gemini Nano Banana AI Image

Gemini Nano Banana AI Image Trend का आपके हिसाब से सबसे बड़ा असर क्या है?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
इलेक्शन गुरुजी
मैं आपकी क्या मदद कर सकता हूँ
चर्चित सवाल
इलेक्शन गुरुजी
News Hub