आयोग के गठन से बदलेगी गरीब सवर्णों की दशा व दिशा दरभंगा. उच्च जाति आयोग के गठन का सांसद गोपालजी ठाकुर ने स्वागत किया है. कहा कि गरीब सवर्णों को विकास के मुख्य धारा में लाने के नजरिए से यह फैसला दूरगामी तथा प्रभावी साबित होगा. सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक ठाकुर ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की एनडीए सरकार द्वारा उच्च जातियों के जीवन-यापन, उनकी दशा-दिशा तथा उनकी सामाजिक आर्थिक स्थितियों के आकलन के लिए उच्च जाति आयोग के गठन की घोषणा की सराहना करते हुए कहा है कि उच्च जातियों में बहुसंख्यक आबादी गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर कर रहे हैं. इनका आकलन कर उनके जीवन स्तर को आगे बढ़ाने तथा सुधारने के लिए एनडीए सरकार की यह पहल वरदान साबित होगी. सांसद ने समाज के सभी वर्गों के साथ उच्च जातियों के लिए पीएम नरेंद्र मोदी तथा सीएम नीतीश कुमार को सच्चा हितैषी बताते हुए कहा कि इस पहल से पहले इडब्ल्यूएस वर्गों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था के कारण आज गरीब सवर्णों के बच्चों को शिक्षा, रोजगार तथा अन्य क्षेत्रों में लाभ मिल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है