Darbhanga News: बिरौल. ना क्षेत्र के हाटी-पिपरा पथ पर सोमवार को दिनदहाड़े एयरटेल पेमेंट बैंक के डिस्ट्रीब्यूटर से अपराधियों ने तीन लाख 22 हजार रुपये लूट लिये. जानकारी के अनुसार पोखराम निवासी कालीकांत चौधरी के पुत्र प्रेमचंद्र चौधरी प्रतिदिन की तरह रुपए जमा करने जा रहे थे. दोपहर करीब 12 बजे जब वे सोनबरसा पुल के पास पहुंचे, दो बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने उन्हें रोक लिया. पीड़ित के अनुसार एक अपराधी ने पिस्टल तान दिया और दूसरे ने उनके कंधे से रुपयों से भरा बैग छीन लिया. बैग में 3.22 लाख रुपये के साथ बैंक से संबंधित महत्वपूर्ण कागजात थे. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश पिपरा की ओर फरार हो निकले. सभी अपराधियों के चेहरा गमछे से ढके थे, जिससे पहचान नहीं हो सकी. घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी, थानाध्यक्ष चंद्रमणि सहित पुलिस बल मौके पर पहुंची. घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने आसपास के इलाकों में वाहन जांच अभियान चलाया और सुराग जुटाने में जुट गयी. एसडीपीओ तिवारी ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

