पूर्णिया. डीएसए ग्राउंड मे शुक्रवार को क्रिकेट के रंग में सराबोर हो उठा. मौका था पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर-19 कैंप एवं ट्रायल की शुरुआत का. लगभग 50 युवा खिलाड़ी मैदान पर उतरे, और उनके चेहरे पर वही चमक थी जो किसी बल्लेबाज़ की आंखों में छक्के मारने से पहले और किसी गेंदबाज़ की आंखों में विकेट उड़ाने से पहले दिखती है. कार्यक्रम का आगाज पूर्णिया क्रिकेट के सच्चे सिपाही और जिले के पूर्व खिलाड़ी स्व. नवीन घोष की याद से किया गया. कैंप के दौरान हाल ही में निर्वाचित संघ के पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों से औपचारिक परिचय भी किया. अध्यक्ष जयंत कुमार, उपाध्यक्ष पंकजा कुमारी, सचिव ज्ञानवर्धन,संयुक्त सचिव दिग्विजय सिंह, कोषाध्यक्ष मनजीत राज के अलावे शरजील इसरार,विमल मुकेश,गोपी कुमार,रोहित ने भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

